उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद को कोर्ट ने 17 साल पुराने एक मामले का दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है. लेकिन जिस तरह से मीडिया ने इस मामले की रिपोर्टिंग की है उसको लेकर मीडिया के ऊपर कई सारे सवाल उठ रहे है. मीडिया ने अतीक का जिस तरह से पीछा किया और जिस तरह से रिपोर्टिंग की है उसके बाद मीडिया का स्तर लगातार गिरता जा रहा है.
#AtiqAhmed #Media #Prayagraj #YogiAdityanath #PrimeCharcha #Propaganda #SamajwadiParty #Press #MainstreamMedia #UttarPradesh #UPPolice #UmeshPal #RajuPalMurderCase #HWNews